राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः चिकित्सका कर्मियों के साथ अभ्रदता की घटना के बाद स्टाफ लामबंद, आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग - rajasthan news

करौली के कैमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सकों के साथ अभद्रता की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को चिकित्सा विभाग लामबंद हो गया है. साथ ही चिकित्सकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर आरोपियों कोव 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है.

करोैली की खबर, covid 19 news
करौली में ज्ञापन सौंपते डॉक्टर

By

Published : Apr 17, 2020, 4:58 PM IST

करौली. जिले में नादौती के कैमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग के दौरान चिकित्सक के साथ हुई अभ्रदता की घटना के बाद चिकित्सा स्टाफ लामबंद हो गया है. जिसके बाद उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन सौप कर घटना को लेकर रोष जताया. 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

करौली में ज्ञापन सौंपते डॉक्टर

ब्लॉक सीएमएचओ जगराम मीणा ने बताया कि कैमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस को लेकर स्क्रीनिंग से संबंधित रिपोर्ट बना रहे थे. तभी कुलदीप गुर्जर स्वास्थ्य केन्द्र पर आया और बेवजह अभ्रदता के साथ मारपीट पर उतारू हो गया. तभी स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद कुलदीप गुर्जर अपने पिता और छोटे भाई के साथ हाथों में लाठी और अन्य हथियार लेकर स्वास्थ्य केन्द्र आए और मारपीट करने लगे. इसके साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज फाड़ दिए और चिकित्सालय के समस्त स्टाफ को जान से मारने की धमकी देकर चले गए.

डॉक्टरों के साथ की गई मारपीट

पढ़ें-करौली: कोरोना मरीज मिलने की झूठी खबर कोसोशल मीडिया पर फैलाने वाला गिरफ्तार

बता दें कि कुलदीप गुर्जर इससे पहले भी डॉक्टर नरेश यादव के साथ मारपीट कर चुका है. जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे चिकित्सका कर्मियों में रोष बना हुआ है. जिसको लेकर चिकित्सका कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को 24 घंटे मे घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details