करौली. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में सोमवार को डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने कोरोना नियंत्रण को लेकर शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ संवाद किया. इश दौरान उन्होंने उचित दिशा निर्देश देते हुए लोगो से कोराना को नियंत्रण करने को लेकर सुझाव मांगे.
डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए शहर के विभिन्न वर्गो के गणमान्यजन के साथ संवाद किया गया. संवाद करते हुए सुझाव लिए गए कि किस प्रकार से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है और किस प्रकार से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाना प्रभावी रहेगा और बाजार की दुकानों के खोलने और बंद करने के संचालन के समय को लेकर भी सुझाव लिए गए.
इस पर सभी लोगों ने सप्ताह में 1 दिन बाजार की दुकानों को बंद रखने का सुझाव भी दिया. जिसके लिए आगामी दिनों में उचित प्रभावी क्रियान्वित की जाएगी. इसके साथ ही टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए उचित और प्रभावी कदम उठाने के साथ लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया, ताकि जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर जिस रफ्तार से बढ़ती हुई जा रही है, उस पर अंकुश लगाया जा सके.