राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोराना नियंत्रण को लेकर डीएम ने विभिन्न वर्ग से किया संवाद, दिए दिशा-निर्देश - कोराना नियंत्रण को लेकर डीएम ने किया संवाद

करौली में सोमवार को डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने कोरोना नियंत्रण को लेकर शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उचित दिशा-निर्देश देते हुए लोगों से कोराना को नियंत्रण करने को लेकर सुझाव मांगे.

कोराना नियंत्रण को लेकर डीएम ने किया संवाद, DM talks about control of corana
कोराना नियंत्रण को लेकर डीएम ने किया संवाद

By

Published : Apr 13, 2021, 7:22 AM IST

करौली. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में सोमवार को डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने कोरोना नियंत्रण को लेकर शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ संवाद किया. इश दौरान उन्होंने उचित दिशा निर्देश देते हुए लोगो से कोराना को नियंत्रण करने को लेकर सुझाव मांगे.

कोराना नियंत्रण को लेकर डीएम ने किया संवाद

डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए शहर के विभिन्न वर्गो के गणमान्यजन के साथ संवाद किया गया. संवाद करते हुए सुझाव लिए गए कि किस प्रकार से बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है और किस प्रकार से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाना प्रभावी रहेगा और बाजार की दुकानों के खोलने और बंद करने के संचालन के समय को लेकर भी सुझाव लिए गए.

इस पर सभी लोगों ने सप्ताह में 1 दिन बाजार की दुकानों को बंद रखने का सुझाव भी दिया. जिसके लिए आगामी दिनों में उचित प्रभावी क्रियान्वित की जाएगी. इसके साथ ही टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के लिए उचित और प्रभावी कदम उठाने के साथ लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया, ताकि जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर जिस रफ्तार से बढ़ती हुई जा रही है, उस पर अंकुश लगाया जा सके.

इसके साथ ही लोगों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि इस महामारी से बचने के लिए हम सबको कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखना और सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाए जाने को लेकर प्रेरित किया गया.

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है

वहीं डीएम ने कहा कि अभी राज सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षा 1 से 9 वीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई हुई है, यदि आवश्यकता पड़ी तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कक्षाएं बंद की जा सकती है. डीएम सिद्धार्थ सिहाग ने सभी वर्गों के लोगों से कहा कि आप सभी कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें और मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, ताकि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details