राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: बाहर से आने वाले प्रवासियों को लेकर प्रशासन सतर्क, कलेक्टर ने चेक पोस्ट का लिया जायजा - प्रवासियों को लेकर प्रशासन चौकस

कोरोना संकट के चलते देशभर मे लागू किए गए लॉकडाउन के आदेश के बाद बाहर अन्य राज्यों और जिलों में फंसे प्रवासी और मजदूरों का अपने घरों पर लौटना शुरू हो गया हैं. ऐसे आने वाले लोगों को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कलेक्टर ने प्रवासियों के लिए स्थापित की गई चेक पोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीएम ने किया औचक निरिक्षण, DM did surprise inspection
DM ने किया चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण

By

Published : May 2, 2020, 8:33 PM IST

करौली. जिले में शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने आगामी दिनों में जिले में आने वाले प्रवासी और श्रमिकों के लिए रजिस्टेशन, स्क्रीनिंग और जांच करने के लिए स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाऐं समय पर करने, भोजन, पेयजल, वाहन उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर ब्लॉक सीएमएचओं डॉ. जयन्ती लाल मीना सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहें.

DM ने किया चेक पोस्ट का औचक निरिक्षण

पढ़ेंःप्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी, देखें सूची

निर्धारित चेक पोस्ट पर भिजवाई जाएंगी आवश्यक सामग्री

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की स्थिति में जिले में प्रवेश करने वाले आगन्तुकों पर कड़ी नजर रखने, उन्हे आइसोलेट करने, उनका रजिस्टेशन करने के संबंध में जिले में चेक पोस्ट निर्धारित की गई है. चेक पोस्ट पर कार्मिक भी नियुक्त कर दिए गए है. इस संबंध में नियुक्त कार्मिकों को हैंड सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आवश्यक सामान की किट जिला परिषद में तैयार करवाई जा रही है. शीघ्र ही किट का वितरण किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस संकट के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के आदेश के बाद अब सरकार के निर्देश के बाद बाहर फंसे प्रवासी और मजदूर अपने घरों पर लौटने लगे हैं.

पढ़ेंःजयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान

ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण ना हो, साथ ही कोरोना वायरस से जिले का बचाव करने के उद्देश्य से जिलेभर में मुख्य जगहों पर चेक पोस्ट लगाई गई हैं. अन्य राज्य और राज्य के जिलो मे फंसे 36 हजार से अधिक प्रवासी जिले में लौट रहे हैं. जिनको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details