राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: मध्यप्रदेश की सीमा से सटे चेकपोस्ट का DM और SP ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - चेकपोस्ट का निरीक्षण

करौली के मंडरायल इलाके से सटी मध्यप्रदेश की सीमा पर कोविड-19 को लेकर स्थापित की गई चेकपोस्ट का सोमवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

DM and SP inspection, चेकपोस्ट का निरीक्षण, करौली न्यूज़
करौली में मध्यप्रदेश की सीमा से सटे चेकपोस्ट का जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 19, 2021, 8:19 PM IST

करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सोमवार को मंडरायल क्षेत्र में चंबल नदी ब्रिज के पास स्थित मध्य प्रदेश की और अन्य प्रदेशों से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए बनाई गई कोविड-19 चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें:लॉकडाउन के संदेह में कालाबाजारी शुरू, कारोबारियों ने राशन सामग्री के बढ़ाए दाम

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाए. साथ ही उनकी कोरोना जांच कर 72 घंटे के अंदर उनकी रिपोर्ट ली जाए. उन्होंने बिना वजह आने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

करौली में मध्यप्रदेश की सीमा से सटे चेकपोस्ट का जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

पढ़ें:डूंगरपुर: रतनपुर बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, नई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक ही मिल सकेगा प्रवेश

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना बचाव के लिए मास्क लगाना आवश्यक है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें. लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें. इसकी सख्ती से पालना की जाए. निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, थाना अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details