राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल का सपोटरा दौरा, कोरोना गाइडलाइन की पालना का लिया जायजा - करौली में कोरोना

कोरोना गाइडलाइन की पालना की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बाजार का दौरा कर गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

PC Berwal visit Sapotra, Divisional Commissioner PC Berwal
संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल का सपोटरा दौरा

By

Published : May 7, 2021, 2:57 PM IST

करौली.कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण बढ़ते कोरोना मरीजों को समय पर उचित इलाज मिलने और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने सपोटरा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बाजार का दौरा कर गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का कठोरता से पालन करवाने के निर्देश दिए.

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल का सपोटरा दौरा

संभागीय आयुक्त उपखंड मुख्यालय सपोटरा पहुंचे. जहां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद मीणा, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के साथ पैदल मार्च करते हुए उन्होंने बाजार का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय सपोटरा परिसर में बैठक लेकर उपखंड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी लेते हुए सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना कठोरता से करवाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

पढ़ें-रेमडेसिविर की कालाबाजारी रोकने को चिकित्सा विभाग ने उठाए कदम, इंजेक्शन पर अंकित होगा मरीज का नाम और आईपीडी नंबर

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा कि 10 मई से सरकार ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा शादी विवाह के अवसर पर समारोह करने पर भी 31 मई पर रोक रहेगी. संभागीय आयुक्त ने आमजन से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार ने अर्जेंट में चिकित्सकों की भर्ती की है. करौली जिले में भी भर्ती की जा चुकी है. फिलहाल में चिकित्सकों की कमी एवं स्टाफ की कमी की पूर्ति करने के लिए लिखा जाएगा. इसके अलावा कोविड को कंट्रोल करने के लिए बाहर से भी स्टाफ लगाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details