करौली.कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण बढ़ते कोरोना मरीजों को समय पर उचित इलाज मिलने और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने सपोटरा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने बाजार का दौरा कर गाइडलाइन की पालना का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का कठोरता से पालन करवाने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त उपखंड मुख्यालय सपोटरा पहुंचे. जहां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा, पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद मीणा, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के साथ पैदल मार्च करते हुए उन्होंने बाजार का जायजा लिया. संभागीय आयुक्त ने उपखंड कार्यालय सपोटरा परिसर में बैठक लेकर उपखंड स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी लेते हुए सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना कठोरता से करवाने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.