करौली. संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये विकास कार्याे और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में दी गई उपलब्धियों पर विस्तार से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में सरकार की योजनाओं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बेहतरीन योजना पालनहार और पेंशन योजना में जिला राज्य मे अग्रणी रहा है.
उन्होंने कहा इसी प्रकार सभी अधिकारी अपने अपने विभागों की योजनाओं को योजनाबद्ध तरीके से पात्र लोगों को उनका लाभ दिलाकर जिले को अग्रणी बनाये. इसके लिये अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेनी होगी तभी सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के अन्तिम व्यक्ति तक पहुच सकेगा. संभागीय आयुक्त ने बिजली पानी सड़क शिक्षा नरेगा चिकित्सा कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं सकारात्मक कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए.
बैरवाल ने CMHO को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही कोरोना वैक्सीन आने वाली है इसकी पूरी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं. समीक्षा बैठक के पश्चात आयुक्त ने कलेक्ट्रेट कक्ष में लोगों की बारी बारी से जनसुनवाई की और लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE : आंदोलन करना शौक नहीं मजबूरी है, सरकार राजधर्म निभाकर चिट्ठी लिखे: जाट नेता