हिंडौन (करौली). शहर के संकरे रास्तों पर सर्किलों का निर्माण करना तकनीकी रूप से ठीक नहीं है. वहीं बढ़ते यातायात के कारण उक्त सर्किल हादसों का कारण बन सकता हैं. इसके बाद भी नगर परिषद के आला अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया.
मंगलवार को डीएसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई. पुलिस अधिकारियों ने यह मुद्दा काफी प्रमुखता से उठाया. डीएसपी, थानाप्रभारी और यातायात पुलिस के प्रभारी ने एसपी को शिकायत दी कि बयाना मोड़, नई मंडी थाने के सामने मोहननगर मोड़ आदि स्थानों पर नगर परिषद की ओर से सड़क के मध्य बनाए गए सर्किल हादसों का बड़ा कारण बन सकता है.