करौली.जिले में गुरुवार को जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को सतकर्ता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने समिति में दर्ज 26 प्रकरणों में सुनवाई करते हुए 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सतकर्ता समिति में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी राजस्थान संपर्क प्रोटॉल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग के लंबित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें.
ये पढ़ें:सरकार पहले भी मुकरी है, अब गुर्जर समाज के साथ समझौता लागू हो : बेनीवाल