राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर ली चुटकी

भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया मंडरायल दौरे पर रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा की. साथ ही जयपुर में आयोजित कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर चुटकी ली.

karauli news , rajasthan news, करौली में बृजलाल डिकोलिया, कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, भाजपा जिला अध्यक्ष, रैली को लेकर ली चुटकी
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया

By

Published : Jan 28, 2020, 9:19 PM IST

करौली.भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया मंगलवार को करौली के मंडरायल दौरे पर रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पंचायत चुनावों की रणनीति की तैयारियाों के बारे मे चर्चा की. वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष का भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया.

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया मंडरायल दौरे पर रहे

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने बताया कि जिला अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला कार्यक्रम है. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा की गई है. जिसमें कार्यकर्ताओं ने विश्वास दिलाया है कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा इस बार अपना परचम लहरागी.

पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने निम्स चेयरमैन तोमर को दुष्कर्म प्रकरण में दी राहत

बृजलाल डिकोलिया ने कहा कि जनता का बीजेपी के साथ हरदम साथ रहा है. इस बार भी पंचायत चुनावों में साथ रहेगा. साथ ही मंडरायल में बीजेपी का प्रधान बनेगा. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर एकजुट होकर काम करने की अपील की है.

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को लेकर ली चुटकी-

भाजपा जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कांग्रेस की ओर से जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली पर चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस सीएए को लेकर विरोध जता रही है. लोगों को भड़काऊ भाषण देकर भड़काया जा रहा है. लेकिन लोग पहले से ही इस मामले को लेकर सजग हैं. बीजेपी पार्टी ने इस कदम को सभी भारत वासियों के लिए अच्छा और लाभदायक कदम उठाया है. वहीं यह बिल किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही है ब्लकि नागरिकता देने के लिए है.

पढ़ेंः कॉलेज निरीक्षण की रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत लेने वालों को सजा

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का कहना है की मुस्लिमों को नागरिकता देनी चाहिए. उनको शामिल करना चाहिए. लेकिन बीजेपी का यह मानना है की अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अंदर मुस्लिम देश है, वहां पर मुस्लिमों के ऊपर अत्याचार होता ही नहीं है. यहां जो भी आता है आतंकवादी के रूप में आता है. इसलिए जो अल्पसंख्यक इन सबको नागरिकता देने के लिए सीएए कानून लागू किया गया है. बिल को लेकर कांग्रेस कितना भी झूठ फैला लें फिर भी कुछ होने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details