राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः जिला स्तरीय बैठक का आयोजन, डीओआईटी निदेशक के अनुपस्थिति पर थमाई चार्जशीट - पेयजल की समस्या का निस्तारण

करौली कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में डीओआईटी के संयुक्त निदेशक के अनुपस्थित होने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशक को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिए.

District level meeting organized, जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

By

Published : Jun 1, 2020, 8:15 PM IST

करौली.कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में डीओआईटी के संयुक्त निदेशक के अनुपस्थित होने पर जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशक को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के निर्देश दिए.

वहीं समस्त अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया मामलों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक मे जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने सीएमएचओं को मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने, फैल रहे कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, इंदौर और अन्य हॉट स्पॉट इलाकों से आने वाले प्रवासियों के प्राथमिकता के साथ सैंपल लेने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को शहर में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने, शहर में साफ-सफाई करवाने, बंद पड़ी रोड लाइटों को शुरू करवाने, सिलिकोसिस मरीजों के मरने पर शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला परिषद के सीईओ को ग्राम पंचायत स्तर पर भी मृत्यू होने पर सचिव को तुरंत मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए.

जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति बनाए रखने, जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में विद्युत कनेक्शन करवाने, पंखे लगवाने, पेयजल की व्यवस्था करवाने के लिए कहा. इसके अलावा कोरोना बीमारी के बारे में भामाशाहों के द्वारा जागरूकता के लिए नारे लिखवाने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ें-राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने, स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को जारी करने, वाटरशैड के अधीक्षण अभियंता को शीघ्र राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत कार्यों को स्वीकृत कर शुरू करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. खुशीराम मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details