करौली. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जिला समन्वय समिति और सप्ताहिक समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों के खुलने की स्थिति में जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों मे कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों इत्यादि के खुलने की स्थिति में विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए शिक्षा, चिकित्सा, महिला और बाल विकास से संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सतर्क रहकर कार्य करें.
इस संबंध में उन्होने सीएमएचओ को कोरोना का टीकाकरण गाइडलाइन के अनुसार करवाने और स्कूलों के खुलने के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को और शिक्षण संस्थानों, विद्यालय संचालक, प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि शिक्षण संस्थान खुलने की स्थिति में सभी से कोरोना बचाव संबंधी नियमों जैसे मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने, हाथों को सैनिटाइज करने आदि नियमों का सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें.