राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः कैलादेवी आस्था धाम मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित - कैलादेवी मेला न्यूज

उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार कैलादेवी आस्था धाम का मेला 20 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होगा. मेले की तैयारियों के संबंध जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मेले की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए.

Kailadevi Aastha Dham Fair, करौली न्यूज
कैलादेवी आस्था धाम का मेला 20 मार्च से 5 अप्रैल तक होगा आयोजित

By

Published : Feb 29, 2020, 9:40 PM IST

करौली.उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में शुमार कैला देवी आस्था धाम का मेला 20 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मेले की तैयारियों के संबंध में शनिवार शाम को कैलादेवी की बड़ी धर्मशाला में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 5 मार्च तक सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए.

कैलादेवी आस्था धाम का मेला 20 मार्च से 5 अप्रैल तक होगा आयोजित

जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने कहा कि मेले के दौरान सभी अधिकारी आपसी तालमेल रखते हुए मेले संबंधी दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ अंजाम दें और 5 मार्च तक कार्यपूर्ण करें. साथ ही चैक लिस्ट तैयार कर अपने कार्यों में जुट जाएं, जिससे कैलादेवी मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके. साथ ही नई तकनीकी के साथ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि मेले में सुरक्षा, सफाई की चाक चौबन्द व्यवस्था की जाए.

नियंत्रण कक्ष की भी की जायेगी स्थापना

जिला कलक्टर ने कहा कि मेला परिसर में निर्धारित स्थल पर सामुदायिक शौचालयों की व्यवस्था की जाए और मेले के सफल संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की जायेगी. आवारा पशु मेले में नजर नहीं आएं, इसके लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने मेला अवधि के दौरान अवैध औरवं ऑवरलोडिंग वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए.

सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

जिला कलक्टर ने कहा कि मेला परिसर में समुचित मात्रा में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए, जिससे अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने मेला परिसर में अस्थाई शौचालय बनवाने के लिये वैकल्पिक जगह की तलाश कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मेले के दौरान 24 घण्टे निर्बाध रूप विद्युत आपूर्ति के साथ ढीले तारों कसने, खम्भों को ठीक करने आदि करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-808वां उर्सः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दरगाह पर पेश की चादर, देश में अमन चैन की मांगी दुआ

बैठक में एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार, तहसीलदार डीवाईएसपी कैलादेवी राज कंवर, सहित ट्रस्ट के प्रबंधक महेश चंद्र शर्मा, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details