करौली.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने के और कार्यालय में पडे़ नकारा सामान का निपटारा करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाये. उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पालनहार योजना के प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने, पीएचईडी के अधिकारी को जिले में लीकेज की समस्या का निस्तारण करने, मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों को पूर्ण करवाने और नवसृर्जित पंचायत समिति मासलपुर और श्रीमहावीर जी के लिये जगह और भवन चिन्हित करने, बकाया राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को बकाया घरेलू कनेक्शनों को शीघ्र जारी करवाने, सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों के संबंध में सतर्कता बरतने और शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूलों में पानी की टंकियों को सफाई करवाने के निर्देश दिये.
इसके साथ ही समस्त उपखंड अधिकारियों को अपने ब्लॉक में सरकारी खाली पडे़ भवनों की सूचना भिजवाने, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को बकाया आंगनबाडी केन्द्रों को स्कूलों में शिफ्ट करने और कोषाधिकारी को जिन विभागों मे पेंशन के 5 से अधिक प्रकरण लंबे समय से पेण्डिंग चलने पर संबंधित अधिकारी को चार्जशीट देने और 5 फरवरी को संपूर्ण रिपोर्ट लाने के निर्देश दिये. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने लाईट सॉफ्टवेयर के तहत चल रहे प्रकरणों का समय पर अपडेट और पैरवी करवाने के निर्देश दिये.