करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को समन्वय समिति की बैठक में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों को पालनहार योजना के प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. जिला कलेक्टर ने विकलांग प्रमाण पत्रों की पूर्ति कर लाभार्थी को समय पर लाभ देने के भी निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को जिले में पालनहार योजना के तहत किसी भी आवेदन और बकाया प्रकरण को लंबित न छोड़ने और प्राथमिकता से उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर बकाया प्रकरणों के आक्षेपों की पूर्ति सुनिश्चित करते हुए लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि अध्यन प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र के आक्षेपों की पूर्ति कराकर सौ फिसदी आवेदनों का निस्तारण कर लाभार्थी को लाभ दिया जाये. उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को खेल मैदानों में स्वीकृत विकास कार्य कराने, बाउंडरी वॉल बनवाने और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-जनता ने सत्ताधारी दल कांगेस को नहीं दिया जनादेश, निर्दलीयों के सहारे बनेगा BJP का बोर्ड: बीजेपी जिला प्रभारी शत्रुघ्न गौतम
उन्होंने विद्यालयों के ऊपर से जा रही बिजली की लाइनों की शिफ्टिंग के लिये सीडीईओं से सूची लेकर उन्हें शिफ्ट कराने के लिये विद्युत विभाग के अधिकारी को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. कलेक्टर ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान को जारी रखने के निर्देश देने के साथ ही खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देशित किया. विद्युत विभाग के अधिकारी को स्कूलों में बकाया विद्युत कनेक्शनों को 31 दिसम्बर तक करवाने एवं पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने, नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने के निर्देश दिये.
करौली: विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों की पेन डाउन हडताल,सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रदेश व्यापी आह्वान पर करौली में सोमवार को पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर रहे. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पटवारियों की समस्या का समाधान करने की मांग की. राजस्थान पटवार संघ की जिला मीडिया प्रभारी आरती चौधरी ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिलेभर में पटवारियों की पेन डाउन हड़ताल रही. पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा. मिडिया प्रभारी ने बताया कि पटवारी विभिन्न मांगों को लेकर बहुत दिनो से संघर्ष कर रहे हैं. जिसमें मुख्यत: मांग पटवारियों की ग्रेड पे 3600 करने, पटवारियों को चयनित वेतनमान का लाभ देने व पूर्व में सरकार के साथ पटवार संघ के हुए समझौते को लागू करने की मांग की गई है.