करौली. जिले में गुरुवार को जिला अभिभाषक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अभिभाषकों की चिन्हित आवासीय कॉलोनी में पट्टा जारी करवाने और न्यायालय परिसर में से गुजर रही एल.टी. विद्युत लाइन से समस्या समाधान की मांग की.
जिला अभिभाषक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह ने बताया कि करौली में जिला बार एसोसिएशन की रजिस्ट्रीकृत अभिभाषकगणों की आवासीय कॉलोनी के लिए रनगंवा ताल पर भूमी चिन्हित की जा चुकी है, लेकिन नगरपरिषद की शिशलता के कारण पिछले 3 सालों से पट्टे जारी करने का मामला पेंडिंग पड़ा हुआ है. इसलिए भूमि के आवासीय पट्टे जारी नहीं हो सके हैं.
उन्होंने कहा कि मौजूदा दिनों में काफी विभागों का स्थानांतरण भी ताल पर हो चुका है. ऐसे में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंप कर आवासीय समस्या का यथाशीघ्र समस्या समाधान की मांग की है.
पढ़ें-करौली में हादसों का 'गुरुवार', अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 की मौत
दूसरी ओर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की जगह से ए.टी. लाइन विद्युत लाइन गुजर रही है. जिससे कई कार्यालयों के भी कनेक्शन हो रहे है. लाइन के नीचे ही कई अधिवक्ताओं के ऑफिस भी हैं. जिससे विद्युत करंट फैलने का पूर्ण रुपेण खतरा बना हुआ है. विद्युत लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त है. इसलिए उक्त विद्युत लाइन को पोल लगवाकर उस पर शिफ्ट करवाया जाना आवश्यक है. जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो. इस समस्या समाधान के लिए भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. विद्युत पोल लगवाकर लाइन को शिफ्ट करवाए जाने की मांग की है.