करौली.जिले में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की ओर से बुधवार को शिवराज सिंह राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फलों का वितरण किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने फार्मासिस्ट के कार्यों का उल्लेख करते हुए सेवा का संकल्प किया. साथ ही वार्डों में मरीजों को फल वितरण कर दवाई की उपयोगिता और दवाई लेने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी.
वहीं फार्मेसिस्ट मनोज कुमार शर्मा ने बताया की चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. क्योंकि वे ही दवाओं के उचित रखरखाव, भंडारण, अवधिपार दवाओं को हटाने, दवाओं के साइड इफेक्ट सहित चिकित्सक की ओर से बताई गई दवा की उचित मात्रा की जानकारी मरीज को उपलब्ध कराता है. आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर राजकीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही मरीजों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की गई.