राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिंडौन सिटी के गोपाल सब्जी मंडी को लेकर प्रशासन आढ़तिया आमने सामने - हिंडौन सिटी के गोपाल सब्जी मंडी विवाद

हिंडौन सिटी के गोपाल सब्जी मंडी को लोकर प्रशासन और मंडी के आढ़तिया आमने सामने हो गए हैं. प्रशासन का कहना है कि कोरोना के चलते मंडी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर शिफ्ट किया जा रह है. वहीं आढ़तियों का कहना है कि वे अपनी जान दे देंगे, लेकिन गोपाल सब्जी मंडी की पट्टेशुदा दुकानों को किसी भी हाल में खाली नहीं करेंगे.

Hindaun City news, Gopal Sabzi Mandi, dministration and broker
हिंडौन सिटी के गोपाल सब्जी मंडी को लोकर प्रशासन आढ़तिया आमने सामने

By

Published : Oct 22, 2020, 10:19 AM IST

हिंडौन सिटी (करौली). नगर परिषद और प्रशासन इन दिनों ब्राह्मण धर्मशाला और सैनी धर्मशाला के पिछवाड़े कई वर्षों से संचालित गोपाल सब्जी मंडी को हटाने पर अमादा है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते सब्जी मंडी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं सब्जी मंडी के अढ़तियों का कहना है कि वो 22 सालों से यहां काम कर रहे हैं, तो ऐसे में उसे यहां छोड़ना मुश्किल है.

आज से करीब 22 वर्ष पूर्व वर्ष 1998 में गोपाल सब्जी मंडी शुरू हुई थी. 36 गांवों के 122 माली-सैनी समाज के लोगों की उक्त जमीन पर सब्जी मंडी का संचालन करने के लिए संबंधित लोगों ने नगर परिषद से विधिवत पट्टे लिए थे. करीब 16 लाख रुपए जमा कराने के बाद पट्टे हासिल कर गोपाल सब्जी मंडी में सब्जी का कारोबार शुरू किया गया. मौजूदा दिनों में गोपाल सब्जी मंडी से 30 आढ़तिया और 71 फुटकर सब्जी विक्रेता जुडे़ हुए हैं, जो वर्ष 1998 से लगातार सब्जी का व्यापार कर रहे हैं.

मौजूदा प्रशासन इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने की बात कहकर इस 22 वर्ष पुरानी गोपाल सब्जी मंडी को समाप्त करने पर अमादा है. गोपाल सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले 30 आढ़तियोंं और 71 फुटकर व्यापारियों को जबरन बयाना मार्ग स्थित बारोलिया पेट्रोल पंप के सामने 6 सब्जी विक्रेताओं की ओर से खरीदी गई जमीन पर भेजा जा रहा है. गोपाल सब्जी मंडी में कार्य कर रहे 30 आढ़तिये और 71 फुटकर व्यापारी वहां जाने को किसी भी हाल में तैयार नही हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने का कथित बहाना बनाकर आला अधिकारी कानून के डंडे का दुरूपयोग कर रहे हैं और कई दिनों से विभिन्न प्रकार की धमकियां देते हुए गोपाल सब्जी मंडी के दुकानदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रकबर मॉब लिचिंग मामले में आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

गोपाल सब्जी मंडी के आढ़तियां राजू, गोपी धाकड़, हरीश, घमंडी, साहब सिंह, घनश्याम, किरोड़ी, राधे, भगवान सिंह, भागचंद, पिन्टू, बब्लू, ओमी, रामरूप, छोटेलाल आदि ने बताया कि आला अधिकारी भले ही कानून का दुरूपयोग कर उन्हें खूब प्रताड़ित कर लें, लेकिन वे अपनी गोपाल सब्जी मंडी की पट्टेशुदा दुकानों को किसी भी हाल में खाली नहीं करेंगे. इन आढ़तियों ने बताया कि नगर परिषद एवं प्रशासन की ओर से उन्हें चेतावनी देकर कहा गया है कि वे गुरूवार से गोपाल सब्जी मंडी में कारोबार नहीं करें, अन्यथा सुबह सब्जी लेकर आने वाली गाड़ियों को पुलिस की ओर से गोपाल सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

आढ़तियों का कहना है कि वे अपनी जान दे देंगे, लेकिन गोपाल सब्जी मंडी की पट्टेशुदा दुकानों को किसी भी हाल में खाली नहीं छोडे़ंगे. सब्जी व्यापारियों ने बताया कि वे अपनी बात से कलेक्टर, एसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई भी उन्हें न्याय देने को तैयार नही है. अधिकारियों का यह अन्याय जारी रहा तो सभी व्यापारी जयपुर आकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाने को मजबूर होंगे.

यह भी पढ़ें-चूरू : जोहड़ में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया कि शहर में कोरोना महामारी का जोर बना हुआ है. गोपाल सब्जी मंडी में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पा रही है. इसी कारण गोपाल सब्जी मंडी के दुकानदारों को आबादी से दूर बयाना रोड स्थित दूसरी जमीन पर भेजा जा रहा है. इस बारे में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं, उन्हीं की पालना में ऐसा किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details