राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में पेयजल समस्या का निस्तारण, सरकार ने 31 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति की जारी - 31 करोड रुपये की वित्तीय स्वीकृति

करौली विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या का निस्तारण करने के लिए सरकार ने 31 करोड रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. जिससे विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
करौली में पेयजल समस्या का निस्तारण, सरकार ने 31 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति की जारी

By

Published : Aug 1, 2020, 6:29 PM IST

करौली. जिले के विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या का निस्तारण करने के लिए विधायक लाखन सिंह की अनुशंसा पर जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने करौली विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है. जिससे विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या हल होगी. विधायक लाखन सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग मंत्री बीडी कल्ला ने विधानसभा क्षेत्र करौली के लिए करीब 31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की है.

जिससे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या समाधान होगा. विधायक ने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र के देदरौली कारवाड़ मीना के लिए 2 करोड़ 98 लाख 54 हजार रुपये, गांव सिंघानमीना बझेड़ा लिलोटी के लिए 4 करोड़ 8 लाख रुपये, खूबनगर ग्राम पंचायत के लिए 3 करोड़ 16 लाख रुपये, गुनेसरा ग्राम पंचायत के लिए 2 करोड़ 69 लाख रुपये, चैनपुर गांव के लिए 3 करोड़ 97 लाख 97 हजार रुपये, ग्राम पंचायत भावली के लिए 5 करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.

साथ ही मासलपुर कस्बे के लिए 7 करोड़ 12 लाख रुपये, कोटरी ग्राम पंचायत के लिए 2 करोड़ 34 लाख रुपये, पालनपुर ग्राम पंचायत के लिए 1 करोड़ 98 लाख रुपये, रिठौली गांव के लिए 1करोड़ 96 लाख रुपये, टोडुपुरा गांव के लिए 1 करोड़ 64 लाख रुपये, गांवड़ा मीना गांव के लिए 2 करोड़ 97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ें:जोधपुर: लूणी में पेयजल योजना के लिए 16.12 करोड़ की स्वीकृति

जिससे ट्यूबेल, पानी की टंकी का निर्माण, पाइप लाइन बिछाकर घर घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. जिसके बाद लाखन ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही सरकार का लक्ष्य है, और आने वाले दिनों में विकास की रफ्तार और बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details