करौली.प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से सचिन पायलट और कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट है. डीआईजी सत्येंद्र सिंह शुक्रवार को करौली जिले के सपोटरा दौरे पर रहे.
डीआईजी के सपोटरा पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. इस दौरान डीआईजी ने थाने का निरीक्षण कर थानाधिकारी हरजी लाल यादव के साथ थाना परिसर में बने पार्क में बैठक कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में समीक्षा की. साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनाती को लेकर थानाधिकारी को दिशा-निर्देश भी दिए.
सपोटरा दौरे पर DIG सत्येंद्र सिंह पढ़ें-अलवर: कलेक्टर ने किया नौगांवा CHC का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
इसके बाद डीआईजी ने पुलिस जवानों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और कोरोना महामारी के संकट के समय में पुलिस जवानों की ओर से की गई ड्यूटी की प्रशंसा करते हुए पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया.
बता दें कि सपोटरा पूर्व मंत्री रमेश मीणा का विधानसभा क्षेत्र है. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के कारण कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही आईपीएस सत्येंद्र सिंह और आरपीएस हनुमान प्रसाद मीना की तैनाती के आदेश जारी कर इन अधिकारियों को संबंधित जिलों में कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं.