राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमवती आमावस्या के दिन करौली के प्रसिद्ध मदनमोहन मन्दिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

सोमवार करौली में सोमवती आमावस्या के अवसर पर मदनमोहन मन्दिर में आस्था का जनसैलाब नजर आया. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप भी आस्थावानों की आस्था नहीं डिगा सकी. दर्शन के बाद भक्तों का बाजार में तांता लग गया. वहीं, भक्तों की सुविधा के लिये शहर में पुलिस प्रशासन तैनात रहा.

मदनमोहन मन्दिर में उमड़ आस्था का जनसैलाब

By

Published : Jun 3, 2019, 5:59 PM IST

करौली.सोमवती अमावस्या के अवसर पर सोमवार को करौली जिले के प्रसिद्ध आराध्य देव भगवान मदनमोहन के दर्शनों के लिये सुबह मंगला आरती से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. हजारों भक्तों ने मदनमोहन के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की.

मदनमोहन मन्दिर में उमड़ आस्था का जनसैलाब

भीषण उमसभरी गर्मी और चिलचिलाती धूप ने भी आस्थावानों की आस्था नहीं डिगा सकी. दर्शन के बाद भक्तों का बाजार में तांता लग गया. भक्तों की सुविधा के लिये शहर में पुलिस प्रशासन तैनात रहा. शहर में बडे़ वाहनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया, ताकि मदनमोहन के दर्शन के लिये आए भक्तों को किसी परेशानी का सामना ना करना पडा़. दूसरी ओर बड़ी तादाद में भक्तों के आने से बाजार में रौनक आ गई. बाजार में लाखों की संख्या में दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही.

वहीं, सोमवती अमावस्या पर्व के अवसर पर समाजसेवियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहरभर में श्रद्धालुओं को जलपान कराया. सुहागिन महिलाओं ने सोमवती अमावस्या पर्व पर पीपल के वृक्ष पर धागा लपेट फेरे लगाए. सवेरे से ही पूजा-अर्चना के लिए महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पीपल वृक्ष का विधि विधान से पूजन-अर्चन करने के बाद परिक्रमा लगाकर पति और पुत्र के दीर्घायु की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details