करौली.जिला मुख्यालय पर बुधवार को पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर बने प्राचीन काल के मंदिर गेट परकोटे सहित तमाम पुरानी इमारतों को देखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब करौली जिला मुख्यालय पर पर्यटन विभाग की ओर से पुरानी इमारतों को सौंदर्यीकरण करके चमाचम किया जाएगा, जिससे पुरानी इमारतें एक बार फिर से खिल उठेंगी.
इस मौके पर नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि अमीनुद्दीन खान, समाजसेवी बबलू शुक्ला, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र मीणा समेत शहर के तमाम लोग मौजूद रहे. बता दें कि नगर परिषद करौली को हेरिटेज के विकास के लिए वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में एक करोड़ 35 लाख रुपए दिए गए थे, जिसके तहत नगर परिषद को हेरिटेज वॉक वे, शाही कुंड, लाइटिंग एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के साथ विभिन्न स्थानों पर कार्य किया जाना था. जिसके जांच और सत्यापन के लिए वे करौली आए हैं, जिसके चलते जो कार्य भी अधूरे रह गए हैं. उनको पूरा किया जाएगा.