राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली के हिण्डौन सिटी में आधार कार्ड नहीं बनने पर BSNL कार्यालय के बाहर प्रदर्शन - आधार कार्ड नहीं बनने पर प्रदर्शन

हिण्डौन सिटी में आधार कार्ड नहीं बनने पर से परेशान लोगों ने बीएसएनएल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं कलेक्टर से भी आधार कार्ड बनवाने की मांग की.

Demonstration for Aadhaar card not being made, हिण्डौन सिटी में विरोध प्रदर्शन
आधार कार्ड नहीं बनने पर प्रदर्शन

By

Published : Dec 3, 2019, 1:23 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).आधार कार्ड नहीं बनने पर से परेशान लोगों ने मंगलवार को बीएसएनएल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस संबंध में कलेक्टर से मांग की गई कि आधार कार्ड में बनने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए.

आधार कार्ड नहीं बनने पर प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बीएसएनल में आधार कार्ड बनना निर्धारित किया गया था. लेकिन बीएसएनएल में अवस्थाओं के हावी होने से लोगों की आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. सुबह से ही लोग काफी संख्या में आधार कार्ड बनवाने के लिए बीएसएनएल के कार्यालय पहुंच जाते हैं. लेकिन शाम तक उनके आधार कार्ड नहीं बन पाते हैं. जिससे उनका पूरा दिन का समय खराब हो जाता है और आधार कार्ड भी नही बन पाता. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 3 Big cats की मौत, लॉयन 'तेजस' की भी हालत ठीक नहीं

वहीं केशवपुरा निवासी लक्ष्मण ने बताया कि मंगलवार को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी लोग बीएसएनल कार्यालय पहुंचे. कई घंटे तक आधार कार्ड का कार्यालय नही खुला. जिस पर गुस्साये लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में पुष्पेंद्र नाहिदा, ज्योति शर्मा, बृजेश शर्मा, वीरेंद्र, लक्ष्मण, सुरेंद्र, करतार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details