हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन सिटी के मंडावरा रोड स्थित पटेल नगर के सभी वासियों ने मंगलवार को नगर परिषद के मनमानी के चलते उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने इसके लिए जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके क्षेत्र को भी नगर परिषद से जोड़ा जाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसका विरोध करते हुए आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.
नगर परिषद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन दरअसल मंगलवार को पटेल नगर के वासियों ने अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत मंडावरा से नगर परिषद के वार्ड में जल्द शामिल करने की अपील की और ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. उनका कहना है कि उन्हें नगर परिषद से जोड़ा जाए ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके.
पढ़े- जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर
क्षेत्रवासी कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने बताया कि वे तकरीबन 30 वर्षों से भी अधिक समय से इस क्षेत्र में रह रहे है. नगर परिषद के मापदंड के अनुसार नौ किलोमीटर के क्षेत्र को पैरा फेरी क्षेत्र में शामिल करने का नियम है और यह क्षेत्र शहर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके तहत इसे भी नगर परिषद के अन्तर्गत रखा जाना चाहिए. परन्तु यह नगर परिषद की मनमानी है.
पढ़े- जयपुर: राठौड़ ने कहा संख्या बल भले ही कम हो लेकिन कांग्रेस में भी तो बिखराव है
इस दौरान वार्डवासी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि पटेल नगर हिंडौन की सीमा क्षेत्र के समीप आता है. नगर परिषद हिंडौन पटेल नगर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि करीब पचास साल से वे यहां निवास कर रहे है. अगर पटेल नगर, कमल नगर आदि को नगर परिषद में शामिल नही किया गया तो वे अपने तरीके से आंदोलन को अंजाम देंगे.