हिण्डौन सिटी (करौली).जिले के हिण्डौन सिटी शहर में संचालित अवैध कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ मंगलवार को एवीबीपी के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही एवीबीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
इस दौरान एवीबीपी के कार्यकर्ता सतवीर सिंह ने बताया कि शहर में अवैध रूप से कोचिंग संस्थान संस्थान संचालित है, जिनमें न तो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है और न ही छात्रों को बैठने की उचित व्यवस्था है. सतवीर सिंह ने बताया कि कई कोचिंग संस्थान टीन शेड में संचालित है. कुछ माह पहले नगर परिषद और तहसीलदार ने अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से कोचिंग संस्थान फिर से संचालित होने लगी.