करौली. जाट दहमोली गांव में गुरुवार को शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के मामले पर सर्व समाज की ओर से रोष जाहिर की. थानाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. दोषी लोगों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की मांग की.
युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने बताया कि कुड़गांव थाना अंतर्गत सायपुर ग्राम पंचायत के जाट दहमोली गांव में स्थापित शहीद रेख सिंह की प्रतिमा को गुरुवार रात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. शहीद की आदमकद प्रतिमा के सिर, गन और हाथ को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. घटना के बाद अभी तक आरोपियों का पता तक नहीं चला है. जिसके कारण सर्व समाज के लोगो शहीद रेखसिंह की प्रतिमा स्थल गांव दहमोली मे पहुंचकर शहीद की प्रतिमा को तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कुड़गांव थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को 3 दिन में गिरफ्तार करने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नही किया गया तो सर्व समाज द्वारा आंदोलन किया जाएगा.