करौली. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर मासलपुर तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया को ज्ञापन सौंपा और पंचायत पुनगर्ठन के तहत मासलपुर तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग की. विधायक लाखन सिंह ने बताया की मासलपुर इलाके से 100 से अधिक ग्राम जुड़े हुए हैं. जो करौली पंचायत समिति से करीब 60-70 किलोमीटर दूर है. इन गांवों के लोगों को अपने कामों के लिए काफी समय और धन खर्च कर करौली पंचायत समिति में आना पड़ता है. ऐसे में मासलपुर के पंचायत समिति बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.
करौली की मासलपुर तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
करौली की मासलपुर तहसील को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर करौली विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और पंचायत पुनगर्ठन के तहत मासलपुर को पंचायत समिति बनाने की मांग की. वहीं गवर्नमेंट स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने कृषि विज्ञान संकाय की कक्षाएं सुचारू करवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छात्रों की कृषि विज्ञान संकाय की कक्षाएं सुचारू कराने की मांग
वहीं जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने 12वीं कक्षा में कृषि विज्ञान संकाय की क्लास चलवाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर कृषी विज्ञान संकाय को सुचारू रखने की मांग की. विद्यार्थियों ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 12वीं कक्षा में कृषि विज्ञान संकाय होने पर हमने प्रवेश लिया. प्रवेश के बाद से स्कूल में कृषि विज्ञान की कक्षा बन्द पड़ी है. ऐसे में कृषि विज्ञान की कक्षाएं सुचारू नहीं होने से 124 छात्रों का भविष्य अंधकार में पड़ा है. विद्यार्थियों ने कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण हम निजी स्कूलों में प्रवेश नहीं ले सकते हैं. कृषि विज्ञान संकाय सुचारू नहीं होने पर सभी छात्र पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होंगे.