करौली. राजस्थान में भाजपा ने भले ही सत्ता हासिल कर ली हो, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और कई विधायक वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा रहे हैं, तो वहीं अब राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को भी मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है.
बीजेपी नेता ने खून से लिखा पीएम को पत्र:सपोटरा से भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का सीएम बनाने की मांग की है. भाजपा नेता प्रताप पाकड़ ने पीएम मोदी को अपने खून से पत्र में लिखा कि डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा गरीबों के मसीहा होने के साथ-साथ सर्व समाज के नेता हैं. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने गरीबों, युवाओं, देश की वीरांगनाओं और सर्व समाज को न्याय दिलाने के लिए 600 से अधिक जन आंदोलन किए हैं. साथ ही जनता के लिए 25 से अधिक बार जेल भी गए हैं. उन्होने लिखा कि राजस्थान में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने विपक्ष की भूमिका निभाकर गहलोत सरकार के शासन में पेपर लीक, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई और रीट के पेपर को भी निरस्त करवाया था, राजस्थान की जनता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान का मुख्यमंत्री देखना चाहती है.