करौली. जिले की ससेडी ग्राम पंचायत से बीते दिनों पुलिस के एक जवान की ओर से नाबालिक लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले पर ग्रामीणों ने लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रमेश मीणा के पास पहुंचकर गुहार लगाई. ग्रामीणों ने शीघ्र ही लड़की की बरामदगी नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि ससेडी गांव निवासी लड़की को पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी बीते दिनों बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया. जिसमें गांव के कुछ लोगों का भी पूरा सहयोग रहा है. जिनकी नामजद प्राथमिकी भी महिला थाने पर दर्ज कराई जा चुकी है. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चला है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है.