राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला, ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार - पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा

करौली में बीते दिनों पुलिस के जवान की ओर से नाबालिक लड़की का अपहरण करने की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद अभी तक ग्रामीणों को लड़की की बरामदगी नहीं हुई है. जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रमेश मीणा से न्याय की गुहार लगाई.

rajasthan news, karauli news
नाबालिक को अपहरण करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 9:07 PM IST

करौली. जिले की ससेडी ग्राम पंचायत से बीते दिनों पुलिस के एक जवान की ओर से नाबालिक लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले पर ग्रामीणों ने लड़की को बरामद करने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री रमेश मीणा के पास पहुंचकर गुहार लगाई. ग्रामीणों ने शीघ्र ही लड़की की बरामदगी नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.

नाबालिक को अपहरण करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार

ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि ससेडी गांव निवासी लड़की को पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी बीते दिनों बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया. जिसमें गांव के कुछ लोगों का भी पूरा सहयोग रहा है. जिनकी नामजद प्राथमिकी भी महिला थाने पर दर्ज कराई जा चुकी है. लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चला है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है.

ग्रामीणों ने कहा कि लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के यहां भी गुहार लगा चुके हैं. लेकिन वहां पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री को ज्ञापन सौंप लड़की को बरामद करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

पढ़ें-कोरोना से जंग जीतने के बाद करौली पहुंचे पूर्व मंत्री, की जनसुनवाई

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठने पर मजबूर होंगे. इस दौरान ग्रामीण प्रकाश चंद, जगमोहन शर्मा, राजेश, कृष्ण गोपाल, नरोत्तम, विष्णु चरण शर्मा, आदि ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details