राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापता विवाहिता व बालक को जल्द ढूंढकर लाने की गुर्जर समाज ने रखी मांग - Karauli Gurjar Samaj

करौली जिले के सुंदरपुरा गांव से लापता एक महिला को ढूंढकर वापस लाने की मांग को लेकर 12 गांवों के गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर-एसपी से गुहार लगाई है. उनका कहना रहा कि पुलिस इस संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं कर रही है. इस दौरान उनका कहना रहा कि जल्द ही दोनों को तलाश कर नहीं लाया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे.

गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर-एसपी से लगाई लापता विवाहिता व बच्चे को ढूंढकर लाने की गुहार

By

Published : Aug 2, 2019, 9:38 PM IST

करौली. पिछले कई दिनों से जिले के सुंदरपुरा गांव निवासी लापता एक विवाहिता और उसके बच्चे को ढूंढकर लाने की मांग को लेकर 12 गांवों के गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को एसपी व जिला कलेक्टर से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने विवाहिता व बच्ची को जल्द ढूंढकर लाने की गुहार लगाई है. उनका कहना रहा कि शीघ्र ही विवाहिता और बालक को बरामद नहीं किया गया तो समाज के लोग विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम, आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर-एसपी से लगाई लापता विवाहिता व बच्चे को ढूंढकर लाने की गुहार

गुर्जर समाज के नेताओं ने बताया कि 4 जुलाई को सुंदरपुरा निवासी विवाहिता अपने 6 साल के बालक के साथ गुढ़ाचंद्रजी के लिए घर से निकली थी. जिसके कई दिनों बाद भी उसके घर नहीं लौटने पर करौली सदर पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. जिसका 12 गांव गुर्जर समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें : भरतपुर के 'आकाश' का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

वहीं उनका कहना रहा कि अगर पुलिस ने आगामी 4-5 दिनों में विवाहिता और बालक को ढूंढकर नहीं लाया गया तो गुर्जर समाज आंदोलन की राह पकड़ेगा. इस दौरान करौली के पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, गुर्जर महासभा के हाकिम सिंह गुर्जर सहित 12 गांवों के गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details