राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: नाबालिग मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की मांग - Bhima Army gave memorandum

दौसा जिले में पिछले दिनों एक नाबालिग मूक बधिर बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसको लेकर भीम आर्मी की करौली शाखा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

Minor deaf girl raped,  Minor deaf girl raped in dausa,  Bhima Army gave memorandum,  karauli news
नाबालिग मूक बधिर बालिका से दुष्कर्म मामला

By

Published : Aug 17, 2020, 6:54 PM IST

करौली.दौसा जिले में बीते दिनों मूक बधिर नाबालिक बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मांग नहीं माने जाने पर विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है.

पढ़ें:रिश्ते शर्मसार: चूरू में विवाहिता के साथ देवर ने किया दुष्कर्म

भीम आर्मी के मंडरायल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाटव ने बताया कि दौसा में बीते दिनों मूक बधिर नाबालिग बालिका से आपराधिक बैकग्राउंड के लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था, जिसको लेकर पुलिस में केस भी रजिस्टर्ड है. पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी भी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप आरोपियों को शीघ्र पकड़ने और उनको फांसी की सजा देने की मांग की गई है.

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें. साथ ही भीम आर्मी ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजे देने और पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है. पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details