करौली. सर्दी का मौसम है, ऐसे में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों में रजाई की मांग बढ़ने लगी है. ठंढ़ से बचने के लिए लोग रजाई का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में रजाई और गद्दे बनाने वालों का व्यापार भी बढ़ता जा रहा है. साथ ही शहर और कस्बों में जगह-जगह कपास की ढेरियां और रजाई-गद्दे बनाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कपास और रजाई-गद्दे बनाने के लिए कपड़ों की मांग बढ़ने के साथ ही भाव में भी उछाल आ रहा है. हालांकि गत वर्ष की तुलना में रुई के भाव अभी कम हैं. लेकिन, दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी वैसे-वैसे भाव में उछाल आने की उम्मीद है. पिछले साल रूई के भाव 150 से 160 रुपये प्रति किलो तक थे. वहीं इस बार अभी तक 130 से 140 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रजाई-गद्दे बनाए जा रहे हैं.
रजाई बनाने वाले दुकानदार सफी अहमद का कहना है कि रुई के भाव में पिछले एक माह में 20 से 50 रुपये तक उछाल आया है. सितंबर अक्टूबर तक रूई के भाव 80 से 110 रुपये प्रति किलो तक बेच रहे थे. रजाई गद्दे भरने और सिलाई करने में 20 से 35 रुपये प्रति किलो रूई के हिसाब से पिनाई की जाती है. कपड़े की गुणवत्ता, सिलाई और डिजाइन के आधार पर रेट ऊपर-नीचे होते रहते हैं. यहां पर ज्यादातर ढाई से तीन किलो रुई की रजाइया पसंद की जा रही हैं, जिनमें रजाई का कपड़ा मिलाकर कुल लागत आठ-नौ सौ रूपये आ रहे हैं.