राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: कोरोना संदिग्ध पिता की मौत के बाद परिजनों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

राजस्थान के करौली में रविवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पर 2 दिन पहले पिता की कोरोना संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद अवसाद में आकर परिजनों ने आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.

Corona suspect death, Mass suicide attempt
कोरोना संदिग्ध पिता की मौत के बाद परिजनों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

By

Published : Apr 18, 2021, 4:37 PM IST

करौली.राजस्थान के करौली जिले के उपखंड हिंडौन सिटी में रविवार को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां पर 2 दिन पूर्व पिता की कोरोना संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने के बाद परिवार ने लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी के अनुसार हिण्डौन शहर के मण्डवरा रोड स्थित वार्ड संख्या 12 में एक परिवार के 3 सदस्यों ने रविवार को हाथो की नसें काटकर खुदकुशी का प्रयास किया.

कोरोना संदिग्ध पिता की मौत के बाद परिजनों ने किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास

वहीं मौके पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस कर्मियों ने तत्काल घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचाआ. घटना के बारे में पीड़ित गौरव गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व ही उसके पिता लखन गुप्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार भी परिजनों के बिना किया गया. वहीं उसका बड़ा भाई कोरोना संक्रमित है जिसका जयपुर के वैशाली नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

उसने बताया कि चिकित्सकों ने बताया कि उसके भाई के लंग्स काफी संक्रमित हो चुके हैं. वह शुक्रवार को जयपुर से हिण्डौन भाई के उपचार के लिये रुपये लेने आया था. इस दौरान परिजन काफी सदमे में थे जिसे लेकर रविवार को स्वयं गौरव, उसकी मां सीता देवी और बहन पूनम गुप्ता ने हाथों की नसें काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता में बताया कि तीनों की स्थिति अभी सामान्य है. वही तीनों जनों के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लेकर भर्ती कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोटा ट्रिपल मर्डर : लड़की भगाने का विवाद सुलझाने आए थे, फिर कहासुनी हुई और तीन को उतार दिया मौते के घाट

पुलिस उपअधीक्षक किशोरीलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक परिवार जिसमें 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति की मौत हुई थी उसके परिजनो ने कोरोना संक्रमित के अवसाद से ग्रसित होकर तीनों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए अपने आप को लहूलुहान कर लिया. जिन्हें घायल अवस्था में किवाड़ तोड़कर बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details