करौली.बेखौफ बदमाशों ने जहां पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या की थी. वहीं शुक्रवार को करौली कोतवाली में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां महिला कांस्टेबल की हालात गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त ने एसपी मृदुल कच्छावा को घटना की जांचकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल अंकिता शर्मा लंच में अपने निवास पर खाना खाने जा रही थी. तभी घात लगाकर बैठे 10 से अधिक बदमाशों और महिलाओं ने महिला कांस्टेबल पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले से महिला पुलिसकर्मी के सिर पर गंभीर चोटे आई है, जिसको आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां महिला पुलिसकर्मी का इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें:करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला
पीड़ित महिला पुलिसकर्मी के पति पुष्पेंद्र लवानिया ने बताया, 132 केवी कालोनी में कुछ समाज के लोगों ने मंदिर और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया हुआ है. साथ ही वेश्यावृत्ति का अड्डा चलता है. मामले का पूरे प्रशासन और लोगों को पता है. उन्होंने बताया, वह अपने साथी सुनील योगी के साथ गुरुवार रात को घर आ रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोककर हमला करने की कोशिश की. इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी. इसकी भनक लगते ही बदमाश बौखला गए. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के लगभग पुष्पेंद्र लवानिया की पत्नी महिला पुलिस कांस्टेबल कोतवाली कंट्रोल रूम से घर पर खाना खाने के लिए आ रही थी. इतने में बदमाशों ने महिला कांस्टेबल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.