हिण्डौन सिटी (करौली).सदर थाना क्षेत्र के देवलेन मोड़ के समीप एक कुंए में करीब 15 दिन पुरानी मिली शव का राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में सोमवार को मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
कुएं में मिला युवक का शव... वहीं सदर थाना में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को देवलेन मोड़ के समीप लच्छी का बाग से पुलिस को मोबाइल पर एक मृतक की कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. ऐसे में पुलिस तुरंत मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कुंए से शव को बाहर निकलवाया गया.
पढ़ें.शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली
मृतक की जेब में बंद पड़ा मोबाइल को चालू करवाकर परिजनों को सूचना दी गई. जिसमें मृतक के भाई लक्ष्मण महावर ने मृतक की पुष्टि करते हुए मृतक का नाम ललित, निवासी भुसावर थाना के कहार होना बताया.
राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ. जेपी मीणा और डॉ. प्रेम सिंह गोगा सहित तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने मृतक का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें. सविंदा वाहन चालकों का कोटा नगर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन, आयुक्त के आश्वासन के बाद माने
मृतक के भाई ने बताया कि ललित महावर बीते 15 जनवरी को गांव से निकला था. इसी दिन वह हिण्डौन के खटीक पाड़ा स्थित सुसराल आया था. ससुराल जनों ने बताया कि 15 जनवरी को ललित नशे की हालत में था और उसी दिन यहां से चला गया. पुलिस के अनुसार मृतक घटना से पूर्व नशे की हालत में था. जिसकी नशे में अनियंत्रित होकर कुंए में गिरने से मौत हो गई.