हिण्डौन सिटी (करौली).क्षेत्र के मंडावरा रेलवे फाटक के पास शनिवार को वर्धमान नगर निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला. सूचना पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव मृतक के परिजनों ने पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृतक के भाई लवकुश सैन ने बताया कि उसके भाई बनवारी लाल की पत्नी आए दिन अपने पति के साथ झगड़ा करती थी, जो करीब पांच माह पूर्व अपने झारेडा रोड स्थित पीहर चली गई थी.
मृतक के भाई ने बताया कि उसकी भाभी किशना परिवार के साथ मारपीट कर घर में रखे तीन लाख रुपये कुछ आभूषण लेकर फरार हो गई. इस मामले की शिकायत फोन के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक को गई. नई मंडी थाना पुलिस ने अगले दिन मामले की रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा. इसके बाद मेरे भाई के पास उसकी पत्नी किशना का फोन आया और उसने भाई को पैसे लेने के लिए बुलाया. जिसके बाद शनिवार को भाई का शव फाटक के पास पड़ा मिला. मृतक के परिजनों ने इस मामले में नई मंडी थाना अधिकारी को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कठोर सजा दिलाने की मांग की है.
पढ़ेंः26 अक्टूबर से शुरू होगा राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के मूल दस्तावेजों का सत्यापन
नई मंडी थाने के एएसआई हरिसिंह चौहान ने बताया कि घरेलू झगड़े के चलते वर्धमान नगर निवासी बनवारी और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इसी बात को बनवारी की पत्नी अपने पीहर चली गई और बनवारी घर से चला गया था. रात्रि करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि बनवारी लाल का शव मंडावरा रेल्वे फाटक के पास मिला है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.