करौली. जिले में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में देर रात एक महिला का अधजला शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में शुरू कर दी है.
टाउन चौकी प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि मृतका कलावती अग्रवाल कई सालों से अग्रवाल धर्मशाला के एक कमरे में रहती थी. मृतका का पति मंदिर ट्रस्ट के मुनीम का काम करता था. जिसकी लगभग 7 साल पूर्व मौत हो गई है. तब से महिला के भोजन पानी की व्यवस्था अग्रवाल समाज और मंदिर ट्रस्ट द्वारा की जा रही थी.