राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Youth Died : जमीन में दबा मिला लापता युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी...परिजनों ने शव लेने से किया इंकार - Rajasthan Hindi News

करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत हाड़ौती क्षेत्र में शुक्रवार को 25 जुलाई से लापता हुए युवक का शव जमीन में दबा मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इधर परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए हत्या का खुलासा करने की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया है. फिलहाल, पुलिस अधिकारी परिजनों से समझाइश में जुटे हुए हैं.

Karauli Youth Died
जमीन में दबा मिला लापता युवक का शव

By

Published : Jul 29, 2022, 7:31 PM IST

करौली. राजस्थान के करौली जिले में एक लापता हुए युवक का शव जमीन में दबा मिला है. मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को लापता हुए 17 वर्षीय युवक मस्तराम पुत्र राजाराम मीणा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ मिला, जो बदबू मार रहा था एवं जंगली जानवर भी युवक के शव का कुछ हिस्सा खा चुके थे. लापता युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने सपोटरा पुलिस थाने पर दी.

सूचना मिलने पर सपोटरा पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लेकर लापता युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने की सूचना उच्चाधिकारियों एवं एफएसएल टीम करौली को दी. सपोटरा पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह से मिली सूचना पर कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा और एफएसएल टीम प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर साक्ष्य जुटाए. इसके बाद पुलिस ने मिट्टी में दबे बदबू मार रहे युवक के क्षत-विक्षत शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाड़ौती की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.

मृतक युवक 25 जुलाई से था लापता : जानकारी के अनुसार जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ बदबू मार रहे क्षत-विक्षत शव की पहचान 17 वर्षीय मस्तराम मीणा पुत्र राजाराम मीणा निवासी चिचड़ा की झोपड़ी हाड़ौती के रूप में की गई जो 25 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे घर से लापता हुआ था, जिसकी प्राथमिकी परिजनों ने सपोटरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.

पढ़ें :मजदूरी के पैसे देने के बहाने महिला को बुलाया घर, नशीला पेय पिला किया रेप, आरोपी ने भी दर्ज कराया मामला

परिजनों एवं ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका, शव लेने से किया इंकार : 25 जुलाई से लापता चल रहे मस्तराम मीना का शव क्षत-विक्षत अवस्था में जमीन में मिट्टी से आधा दबा हुआ मिलने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है और परिजन एवं ग्रामीण पुलिस से मस्तराम की हत्या का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों एवं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस हत्याकांड का खुलासा करके हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक शव नहीं लिया जाएगा और न ही दाह संस्कार किया जाएगा.

ऐसे में समाचार लिखे जाने तक कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा, पुलिस निरीक्षक उदयभान सिंह परिजनों एवं ग्रामीणों से समझाइश करते रहे, लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया. इधर कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक गिर्राज मीणा ने दूरभाष पर बताया कि है कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और एफएसएल टीम को बुलाकर नमूने एकत्रित किए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर रहे हैं. पुलिस का अनुसंधान जारी है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details