राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : दो दिन से लापता युवक का श्मशान में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

करौली के हिण्डौन सिटी में सोमवार को एक लापता युवक का शव श्मशान घाट से बरामद हुआ. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया. पहचान होने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिण्डौन सिटी न्यूज , Karauli murder case
दो दिन से लापता युवक का शव मिला श्मशान घाट में

By

Published : May 31, 2021, 3:22 PM IST

Updated : May 31, 2021, 5:41 PM IST

करौली (हिण्डौन सिटी).नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव घोंसला निवासी दो दिन से लापता एक युवक का शव सोमवार को गांव के पास गंभीर नदी के पेटे में बने श्मशान में मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और तीन डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं और जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि नईमंडी थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव घोंसला के पास गंभीर नदी के पेटे में बने श्मशान में एक युवक का शव मिला है, जो दो दिन से घर से लापता था. घटना की सूचना मिलने पर नईमंडी थानाप्रभारी दिनेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया.

मृतक युवक राजकुंवर उर्फ राकेश सिंह राजपूत के भाई राजवीर सिंह ने बताया कि राजकुंवर दो दिन से घर से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. सोमवार को ग्रामीणों के साथ राजवीर जब गांव के श्मशान स्थल पर एक तीया रस्म में शामिल होने पहुंचा तो वहां एक राहगीर ऊंटगाड़ी चालक ने जानकारी दी कि नदी के पेटे में एक युवक भी बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है.

पढ़ें-'मोदी मतलब महंगाई' अभियान को नहीं मिला पूरी कांग्रेस का समर्थन, 21 में से 12 मंत्रियों ने नहीं दिया समर्थन

इस पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो राजवीर अपने बड़े भाई राजकुंवर को पहचान गया, जो मृत अवस्था में था. इसकी सूचना महू पुलिस चौकी के प्रभारी प्रेम सिंह को दी गई, जिन्होंने नईमंडी थानाप्रभारी दिनेश कुमार को अवगत कराया. थानाप्रभारी दिनेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर एफएसएल टीम को बुलाया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए.

डीएसपी किशोरी लाल भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मृतक राजकुंवर खेती-बाड़ी करता था और उसका ससुराल आगरा में है. परिजनों ने किसी से कोई रंजिश होने से भी इंकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : May 31, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details