राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: डकैत ने 15 साल के बालक को मारी गोली, मौके पर ही मौत - राजकीय अस्पताल

करौली के लांगरा थाने के माडी भाट बरूला गांव में एक 15 साल के बच्चे का डकैत रामवीर ने गोली मारकर हत्या कर दी. देर शाम बालक के शव को लेकर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची जहां पोस्टमार्टम की कारवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

करौली की खबर, dacoit shot dead 15 year old boy
15 साल के बालक की डकैत ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Feb 1, 2020, 6:39 PM IST

करौली.जिले के लांगरा थाने के माडी भाट बरूला गांव में भैंसों को चराने जा रहे एक 15 साल के बालक की डकैत रामवीर ने गोली मारकर हत्या कर दी. देर शाम बालक के शव को लेकर पुलिस राजकीय सामान्य अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है. बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डकैत ने 15 साल के बालक की गोली मारकर की हत्या

बता दें कि डकैत की ओर से फायरिंग करने की सूचना के बाद मौके पर लांगरा थाना पुलिस के एसपी अनिल बेनीवाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. ग्रामीणों ने परिवार को सुरक्षा और आर्थिक सहायता की मांग की है.

पढ़ें- करौली में वैक्सीन होल्ड की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जानकारी के अनुसार माडी भाट बरूला गांव निवासी तेजराम गुर्जर उम्र 15 साल सुबह गांव के बाहर भैंसों को चराने गया था. इसी दौरान मारे का कुआं पाटी गांव निवासी रामवीर गुर्जर ने कारिस बाबा के स्थान के पास तेजराम गुर्जर को गोली मार दी. गोली लगने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई.

फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लांगरा थाना प्रभारी दिनेश चंद मीना मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, एसपी अनिल कुमार ने बताया कि लांगरा थाने के माडी भाट करके गांव की घटना है. रामवीर डकैत की ओर से फायरिंग करना बताया जा रहा है. वहीं, पांच थानों की पुलिस डकैत की तलाश में जुटी हुई है. डांग क्षेत्र के नदी नालों के पास सर्च अभियान जारी है. बता दें कि डकैत के खिलाफ मंडरायल थाने में करीब एक दर्जन मामले भी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details