करौली.मासलपुर तहसील के देवरी गांव में एक परिवार को गांव के ही कुछ दबंगों ने 2 साल पहले गांव से निकाल दिया था. उनकी जमीन और घर पर कब्जा कर लिया था. इस मामले में 2 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. परिवार के सदस्य दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. लेकिन बार-बार प्रशासन को शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई मामले में नहीं की गई. अब परिवार के लोगों का कहना है कि उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.
करौली: 2 साल से गांव में नहीं घुसने दे रहे दबंग, परिवार ने दी आत्महत्या की चेतावनी
करौली जिले के देवरी गांव में कुछ दबंगों ने एक परिवार की जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया और उनको गांव से निकाल दिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनको 2 साल से गांव में नहीं घुसने दिया जा रहा है. शुक्रवार को परिवार ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की. परिवार ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है.
परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही दंबगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर परिवार के लोगों ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. पीड़ित परिवार के मुखिया हरकेश गुर्जर ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य हमेशा से देवरी गांव में रहते आए हैं. गांव में ही उनकी खातेदारी की 35 बीघा भूमि और पक्का मकान और पाटरपोश मकान है. लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने बंदूक की नोक पर परिवार की जमीन और मकान पर कब्जा कर लिया.
जब परिवार ने दबंगों का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया. जिससे परिवार के सभी सदस्यों को मजबूरन गांव छोड़ कर भागना पड़ा. परिवार में 20 लोग हैं. जिनमें बच्चे, बूढ़े और जवान शामिल हैं जो इधर-उधर जीवन बसर कर रहे हैं. पीड़ितों का कहना है कि दबंग उन्हें गांव में घुसने तक नहीं देते हैं. दबंगों की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को भी की गई. लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदुल कच्छावा ने पीड़ितों को मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.