राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा सप्ताहः साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को जागरुक रहने का संदेश

करौली में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत साइकिल रैली का आयोजन हुआ. सड़क सुरक्षा जागरुकता साइकिल रैली में आमजन को जागरूकता का संदेश दिया गया. इस दौरान मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई.

करौली में साइकिल रैली, Cycle rally in karouli
साइकिल रैली का आयोजन

By

Published : Feb 5, 2020, 7:34 PM IST

करौली. राजस्थान सरकार के निर्देश पर करौली जिले में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा जागरुकता साइकिल रैली को उपखंड अधिकारी करौली देवेन्द्र सिंह परमार ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली तीन बड, मैग्जीन, वापसी में ट्रक यूनियन, कलक्ट्रेट, गुलाब बाग होते हुए स्टेडियम पर सम्पन्न हुई.

साइकिल रैली का आयोजन

साइकिल रैली में हेलमेट का उपयोग करने, यातायात नियमों का पालन करने, समय पर आंखों की जांच कराने के बारे में नारे लगाते हुए आमजन को सड़क दुर्घटनाओें से बचाव के लिए जागरूक किया गया. रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर सड़क सुरक्षा के नारे लगाए और हाथों में तख्तियां लेकर नशे में वाहन नहीं चलाएं, हैलमेट अपनाएं नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

साथ ही हेलमेट लगाने और अपनी जीवन की रक्षा के साथ-साथ अपने बच्चों के भविष्य के लिए जीने का संदेश दिया. जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल आसीवाल ने बताया, कि 4 से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं.

पढ़ेंः यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण

साइकिल रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए संदेश दिया गया है. साथ ही मौजूद लोगों को जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई है. रैली में जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल आशीवाल, सहायक कलक्टर ओपी मीना, प्रशिक्षु आरएएस हेमराज गुर्जर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीना, एसीपी विनोद मीना, सहित स्काउड गाइड, विद्यालय के छात्र, अध्यापक, मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details