करौली. शहर में दो अप्रैल को नवसंवत्सर पर हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद गुरुवार को छठे दिन भी कर्फ्यू जारी (Curfew continues in Karauli for the 6th day) रहा. कर्फ्यू में आज सुबह 9 से 11 बजे के 2 घंटे की ढील दी गई जिसमें बाजार खुले और लोगों ने जरूरत के सामान की खरीदारी की. इस दौरान शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहने के साथ गश्त भी की जाती रही.
करौली में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने फिलहाल 10 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रखने के निर्णय लिया है. हालांकि कल कर्फ्यू में 3 घंटे की ढील रहेगी जिसमें लोग खरीदारी कर सकेंगे. इस दौरान सब्जी, फल, किराने की दुकान, दूध की डेयरी, पेट्रोल पंप खुलने के साथ और गैस सिलेंडरों की सप्लाई भी की जा सकेगी, लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. वाहनों का प्रवेश भी बाजारों में प्रतिबंधित रहेगा.
करौली में दो घंटे के लिए खुले बाजार पढ़ें. पढ़ें. हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल, कर्फ्यू लगाया गया
घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 37 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. एफआईआर में प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 35 के निर्दलीय पार्षद मतलूब अहमद और करौली के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर का नाम शामिल किया गया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. फिलहाल दोनों ही आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. हालांकि आज जिला कलेक्टर और एसपी ने शहर का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
जरूरत की चीजें खरीदते दिखे लोग पढ़ें.Rajasthan Violence: मौत की आग में घिरी चार जिंदगियां बचाने वाले कांस्टेबल से CM ने की बात
करौली शहर में बवाल के बाद उपजे तनाव के चलते लागू कर्फ्यू में गुरुवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दो घंटे की ढील दी गई थी जिससे लोगों कुछ राहत मिली. हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी ठप है. खरीदारी के लिए सुबह 9 बजे ही लोग बाजारों में निकल गए. इससे पिछले पांच दिन से बाजारों में पसरा सन्नाटा टूटा और लोगों ने अपनी जरूरत के सामान खरीदे. छठवें दिन सड़क पर थोड़ी चहल-पहल दिखी. इस छूट की अवधि में सब्जी, फल, किराने की दुकानें, दूध की डेयरी भी खुलीं. पेट्रोल पम्प भी खुले रहे. इसके साथ ही गैस ऐजेन्सियों की ओर से सिलेण्डरों की सप्लाई भी हुई जबकि इनके अतिरिक्त शेष गतिविधियों पर प्रतिबंध यथावत रहा.
सांसद मनोज राजौरिया ने किया दौरा पढ़ें.करौली हिंसा मामला: सीएम ने कहा- शांति व्यवस्था बनाए रखने को सभी वर्ग आगे आएं, अराजक तत्व किया जाएं चिह्नित...30 हिरासत में
कर्फ्यू में ढील के दौरान वाहनों के बाजार के अंदर आने पर रोक लगाई गई थी. न तो चौपहिया वाहनों को प्रवेश दिया और न ही दोपहिया वाहनों को आने दिया जा रहा था. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाने की शिकायत भी की और प्रशासन से इस पर लगाम लगाने की अपील की. जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना के बाद कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर 7 अप्रेल तक शहर में कर्फ्यू लागू किया हुआ है. नगर परिषद क्षेत्र करौली में कर्फ्यू में गुरुवार को प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक छूट दी गई है.
आला अधिकारियों ने लिया जायजा पढ़ें.करौली शहर में पांचवें दिन भी जारी रहा कर्फ्यू, विरान दिखीं सडकें...7 अप्रैल को दो घंटे की रहेगी ढील
उन्होंने बताया कि शहर में आरएएस अफसर तैनात हैं. कर्फ्यू में ढील के मद्देनजर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं. पुलिस के उच्च अधिकारी बीएल मीना, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, एसपी शैलेन्द्र सिंह ने बाजारों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कलेक्टर ने कहा कि सब कुछ सामान्य लग रहा है. कर्फ्यू अवधि के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आज के माहौल और फीडबैक के बाद आगे का निर्णय किया जाएगा. हालांकि माना जा रहा कि शान्ति और तनाव के बीच कर्फ्यू की अवधि बढाई जा सकती है. हालांकि कर्फ्यू में ढील जरूर दी जाएगी. इधर पुलिस गुरुवार को भी पथराव की घटना के आरोपी मतलूब अहमद सहित अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश दे रही है.