करौली. शहर में दो अप्रैल को हुए उपद्रव के बाद रविवार को 9वें दिन कर्फ्यू (Curfew continues for the 9th day in karauli) जारी रहा. हालांकि आज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक 4 घंटे की ढील रही. वहीं इंटरनेट सेवा अभी भी ठप की गई है. बाजार खुले और लोगों ने जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी भी की. वहीं पंचायती राज मंत्री मेश चंद्र मीणा ने दोनों समुदाय के लोगों की बैठक ली और शांति बहाली करने को लेकर चर्चा की. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि करौली के अमन-चैन मे जहर घोलने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोषों को फंसने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने सोमवार से कर्फ्यू मे काफी और ढील देने के संकेत भी दिए हैं.
शहर में दो अप्रैल को बवाल के बाद उपजे तनाव के चलते लागू कर्फ्यू में रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक ढील रही. हालांकि इंटरनेट सेवा अभी भी ठप है फिर भी कर्फ्यू में चार घंटे की ढील से कुछ राहत मिली है. जिला प्रशासन ने रविवार को सभी प्रकार की दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध जारी है.
पढ़ें.करौली में हमला सुनियोजित, सरकार कर रही लीपापोती: शेखावत
पुलिस ने उपद्रव फैलाने वाले 28 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 105 लोगों को डिटेन किया है. पुलिस की ओर घटना को लेकर 10 मामले भी दर्ज किये गये हैं मुख्य साजिश कर्ता मतलूब अहमद फरार है जिसके लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है. करौली पहुंचे पंचायती राज मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने रविवार को दोनों समुदाय के लोगों की बैठक ली और शांति बहाली करने को लेकर चर्चा की.