राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी ख़बर: राजस्थान में बेटियों से लेकर बुजुर्गों तक कोई नहीं सुरक्षित, पुजारी को जिंदा जलाकर मारा

यूपी के बाद राजस्थान में बड़ी वारदात सामने आई है. प्रदेश के करौली जिले में दबंगों ने एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के बाद आक्रोशित परिजन समेत ग्रामीण जहां न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, सियासत भी भड़क गई है. राज्य में दुष्कर्म के मामलों को लेकर पहले से हमलावर बनी भाजपा ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर ले लिया है. करौली की इस घटना के बीच अब तक क्या कुछ घटा, किसने क्या कहा आप पढ़िये एक क्लिक पर.

Temple priest burnt alive in karauli, Crime is increasing in Rajasthan
पुजारी हत्याकांड

By

Published : Oct 9, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 9:04 PM IST

करौली. हाल ही में नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट में राजस्थान को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए थे, वह काफी डराने वाले हैं. एक के बाद एक दुष्कर्म और हत्या के मामले उजागर हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा है.

पुजारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को एक मंदिर के पुजारी को दबंगों ने जिंदा जलाकर मार दिया है. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह मामला 7 अक्टूबर बुधवार का है, जब दबंगों ने पुजारी को जिंदा जलाया था. पुजारी दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और आखिरकार शुक्रवार को उसकी हिम्मत जवाब दे गई और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

धरने पर बैठे परिजन

यह है पूरा मामला...

जानकारी के अनुसार करौली जिले के सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर है, इसी मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव पूजा-पाठ किया करते थे. जिस जमीन पर मंदिर बना हुआ था उसी के एक हिस्से में पुजारी घर बनवाना चाहते थे. इसी दिशा में वे जमीन समतल करवा रहे थे और जल्द ही मकान का काम शुरू करने वाले थे. ये बात गांव के कुछ दबंगों चुभ गई. कुछ दिन पूर्व 20-25 लोग पुजारी को धमकाने आए थे और उन्हें धमकी दी थी कि अगर मकान बनवाया तो अच्छा नहीं होगा.

समझाइश के बाद धरना समाप्त

दबंगों ने पंचायत की भी नहीं सुनी...

इसके बाद पुजारी बाबूलाल वैष्णव इस मामले को पंचायत में ले गए. पंचायत ने पुजारी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दबंगों को पाबंद किया कि वे पुजारी को परेशान ना करें. पंचायत में हुई फजीहत के बाद दबंगों ने पुजारी से बदला लेने का मन बना लिया. इसके बाद 7 अक्टूबर को दबंगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया.

परिजन बैठे धरने पर...

बीते दो दिनों से पुजारी बाबूलाल वैष्णव राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. पुजारी की मौत से गुस्साए परिजन अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. कई सामाजित संगठन भी इस दौरान वहां पहुंच गए. सरकार द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

पीड़ित परिवार की मांगें...

पीड़ित परिवार की मांग है कि पहले उनको पुलिस सुरक्षा दी जाए. जिससे वो डेथ बॉडी को लेकर गांव जा सकें. साथ ही निर्धन पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग रखी है. इसके अलावा पूरे प्रकरण में एसएचओ सपोटरा की भूमिका भी संदिग्ध है, जिनको भी सस्पेंड किया जाए. हालांकि, बाद में पुलिस के आलाधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया.

ईटीवी भारत ने की पुजारी के परिवार से बातचीत

ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित पुजारी बाबू वैष्णव के घर सबसे पहले पहुंचकर घटना की वास्तविक स्थिति जानी तो पुजारी बाबू वैष्णव के बेटे देशराज वैष्णव ने बताया कि जमीन पर गांव के दबंग कैलाश मीणा और उसका परिवार जबरन कब्जा करना चाहता था. वे कब्जे की जमीन पर अपना छप्पर पोश घर बना रहे थे. इसका पुजारी ने विरोध किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिड़क दिया.

ईटीवी भारत ने की पुजारी के परिवार से बातचीत

मृतक बाबू पुजारी की पत्नी विमला देवी ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसके पति की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दबंगों ने धमकी दी है कि आज तो एक को जलाया है, अभी तो सभी को जलाना है. ईटीवी भारत की टीम ने जब परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय और सुरक्षा की मांग की है.

प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के लिए ये मसला बड़ी चुनौती बनने वाला है. इस घटना के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल सा आ गया है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार पर चारों ओर से दबाव बना रही है. शुरुआत में इस मामले ढिलाई बरतने वाली पुलिस ने आनन-फानन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार अपनी पीठ थपथपा ली. लेकिन यहां बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएओं के लिए कोई स्थान है? कैसे अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो जाता है कि वे खुद को सिस्टम से ऊपर समझने लग जाते हैं.

दोषियों को नहीं बख्शेंगेः गहलोत

मामले के तूल पकड़ने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने सरकार को घेरा...

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि करौली में गुंडों ने पुजारी को जिंदा जला दिया है. प्रदेश के सभी इलाकों में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. राहुल गांधी को राजनीतिक दौरे करने की बजाय इन मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें राजस्थान सरकार से या तो इस्तीफा मांगना चाहिए या हालात सुधारने की कोशिश करनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

राजस्थान का नाम हो रहा धूमिलः राज्यवर्धन सिंह राठौड़

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है और पुलिस का मनोबल भी लगातार गिर रहा है. मंदिर में पूजा करने वाला पुजारी तक सुरक्षित नहीं है. राठौड़ के अनुसार जो सरकार महीनों तक पांच सितारा होटल में रहती है वो केवल खुद की सुरक्षा कर सकती है, जनता की नहीं. इसीलिए राजस्थान का नाम धूमिल होता जा रहा है.

राजस्थान का नाम हो रहा धूमिलः राज्यवर्धन सिंह राठौड़

प्रदेश में कोई सुरक्षित नहींः वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सपोटरा में हुई इस घटना की निंदा की और लिखा कि इस पूरे मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को कोसा...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कोई भी सरकार अपने आम लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा देती है, बाकी चीजें तो एजेंडे में होती है. राजस्थान में अनवरत सिलसिला अपराधों का चल है. सपरोटरा में बाबूलाल वैष्णव को जलती हुई झोंपड़ी में फेंक कर जिंदा जला दिया. राजस्थान में अपराध बेलगाम हो गया है. एक अन्य दिग्गज भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स घटना में बुरी तरह झुलसे मंदिर के पुजारी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार को कोसा...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान...

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई कर रही है. पहले इस मामले में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन अब उस मामले में 302 धारा को भी जोड़ दिया गया है. डोटासरा ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा देगी.

हाल ही में राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान के तहत नारा दिया था कि 'राजस्थान सतर्क है', लेकिन प्रदेश में क्राइम के लगातार बढ़ते ग्राफ के बाद हर प्रदेशवासी के मन में एक ही सवाल है कि 'क्या राजस्थान वाकई में सतर्क है?'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बयान

भाजपा ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

करौली के सपोटरा में पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में प्रदेश भाजपा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर और भाजपा नेता जितेंद्र मीणा को शामिल किया गया है. कमेटी सपोटरा में पीड़ित परिवार और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.

मृतक का शव पहुंचा गांव

शुक्रवार शाम को मृतक का शव उसके गांव पहुंचा. इस बीच ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन की ओर से जब तक लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक वे दाह संस्कार नहीं करेंगे.

Last Updated : Oct 9, 2020, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details