राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Theft Case : सूने मकान से 30 लाख रुपये कैश और 11 लाख के आभूषण चोरी, FSL टीम ने की जांच - Karauli Latest News

करौली जिले के हिंडौन चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय सिंह मीणा के घर (Karauli Theft Case) शुक्रवार को चोरों ने धमाचौकड़ी मचाई है. चोर चिकित्सक के मकान से 30 लाख रुपये नकद और 11 लाख रुपये के आभूष चुरा कर ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.

Karauli Theft Case
करौली में चोरी का बड़ा मामला

By

Published : Apr 15, 2022, 3:50 PM IST

करौली. राजस्थान के करौल में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. हिण्डौन सिटी सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय सिंह मीणा के सूने मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए (30 Lakh Rupees Theft in Karauli) एक कमरे की अलमारी में रखे 30 लाख रुपये कैश और 11 लाख रुपये के आभूषण चुरा कर फरार हो गए. इधर घटना की सूचना चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह मीणा को घटना के कुछ घंटों बाद मिली, जब वे एक शादी समारोह से लौट कर घर वापस पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने अपने मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, जिस पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ. इसी के साथ उन्होंने मकान के ऊपर एक कमरे में जाकर जांच की तो उन्हें कमरे की अलमारी में रखे 30 लाख रुपये की नकदी एवं कई आभूषण गायब मिले. चोरी हुए आभूषण (Theft in Karauli Doctor House) की कीमत 11 लाख रुपये के करीब बताई गई. घटना की सूचना मिलने के बाद हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल, नई मंडी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद घटनास्थल पर मय जाब्ता के साथ पहुंचे, जहां घटना की बारीकी से जांच की गई.

किसने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें :Firing Case in Alwar: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग, 3 घायल

वहीं, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि मकान के एक बाउंड्री पर जूतों के निशान भी हैं. पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह मीणा का कहना है कि उनकी पत्नी रूचि मीणा करीब 4 दिन पहले कोटा गई हुई थी. इसी के साथ वह घटना से कुछ देर पहले करौली शादी समारोह में गए थे. शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर लौटे, जहां उन्हें मकान के एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला. जिस पर चोरी का संदेह होने पर उन्होंने अन्य कमरों की तलाशी ली तो वहां भी सामान सहित घर मे रखी लाखों रुपये की नकदी गायब मिली. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी है. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details