करौली. राजस्थान के करौल में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है. हिण्डौन सिटी सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय सिंह मीणा के सूने मकान से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए (30 Lakh Rupees Theft in Karauli) एक कमरे की अलमारी में रखे 30 लाख रुपये कैश और 11 लाख रुपये के आभूषण चुरा कर फरार हो गए. इधर घटना की सूचना चिकित्सक डॉक्टर विजय सिंह मीणा को घटना के कुछ घंटों बाद मिली, जब वे एक शादी समारोह से लौट कर घर वापस पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने अपने मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, जिस पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ. इसी के साथ उन्होंने मकान के ऊपर एक कमरे में जाकर जांच की तो उन्हें कमरे की अलमारी में रखे 30 लाख रुपये की नकदी एवं कई आभूषण गायब मिले. चोरी हुए आभूषण (Theft in Karauli Doctor House) की कीमत 11 लाख रुपये के करीब बताई गई. घटना की सूचना मिलने के बाद हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल, नई मंडी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद घटनास्थल पर मय जाब्ता के साथ पहुंचे, जहां घटना की बारीकी से जांच की गई.