राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में 45 से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन गुरुवार से - rajasthan latest news

करौली में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर 45 से अधिक आयु के लोगों को गुरुवार से टीका लगाया जाएगा. इस दौरान तीसरे फेज के लाभार्थी शामिल होंगे.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
करौली में 45 से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन गुरुवार से

By

Published : Mar 31, 2021, 9:09 PM IST

करौली.वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का टीका 45 से अधिक आयु के लोगों को गुरुवार से लगाया जाएगा. जिसमें तृतीय फेज के लाभार्थी भी शामिल होंगे. सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा. जबकि अभी तक तृतीय फेज के लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक और 45-60 वर्ष के ऐसे लोग जो 20 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित थे. उनका टीकाकरण किया जा रहा था.

कोविड वैक्सीनेशन है जरूरी

डॉ. मीना ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षमता के लिए बुजुर्ग और बीमार सहित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग नजदीकी टीकाकरण सत्र पर अवश्य ही टीका लगवाएं.

पढ़ें:करौली: कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने लूटपाट की घटनाओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन जारी रखना जरूरी है. उन्होंने बताया कि जिले की चिकित्सा संस्थाओं (सीएचसी-पीएचसी) पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा. साथ ही प्राइवेट हाॅस्पिटल एस्सार में भी वैक्सीनेशन किया जाएगा.

करौली में ट्रैक्टर-ट्रॉली नाली में गिरी

करौली के सपोटरा में मुख्य रास्ते पर बुधवार को शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नाली में गिर गई. गनीमत रही कि ट्रॉली के नाले में गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, लोगों ने नाला नहीं ढ़कने पर प्रशासन के प्रति रोष जाहिर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details