करौली.वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव का टीका 45 से अधिक आयु के लोगों को गुरुवार से लगाया जाएगा. जिसमें तृतीय फेज के लाभार्थी भी शामिल होंगे. सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा. जबकि अभी तक तृतीय फेज के लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक और 45-60 वर्ष के ऐसे लोग जो 20 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित थे. उनका टीकाकरण किया जा रहा था.
कोविड वैक्सीनेशन है जरूरी
डॉ. मीना ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षमता के लिए बुजुर्ग और बीमार सहित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग नजदीकी टीकाकरण सत्र पर अवश्य ही टीका लगवाएं.