राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Karauli Police Action: क्वारेटाइन सेंटर से फरार कैदी को करौली पुलिस ने जयपुर में पकड़ा...खिड़की का सरिया तोड़ भागा था

करौली जिला चिकित्सालय के क्वारेटाइन सेंटर से गत 12 फरवरी को फरार हुए एक कैदी को करौली पुलिस ने जयपुर के धानक्या इलाके से गिरफ्तार कर लिया (Prisoner arrested in Jaipur) है. पुलिस से बचने के लिए कैदी अपने रिश्तेदार के यहां छिपा हुआ था.

Prisoner arrested in Jaipur
क्वारेटाइन सेंटर से फरार हुए कैदी को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2022, 3:31 PM IST

करौली.जिला चिकित्सालय के क्वारेटाइन सेंटर से गत 12 फरवरी को फरार हुए एक कैदी को करौली पुलिस ने जयपुर के धानक्या इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कैदी वहां अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. करौली कोतवाली थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि 12 फरवरी को नवीन जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड वार्ड में से कैदी राजेश उर्फ गोटया खिड़की का सरिया तोड़कर फरार हो गया था. इसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबीश दे रही थीं.

गुरुवार की सुबह पुलिस की टीम ने राजधानी जयपुर के धानक्या के पास दबीश देकर कैदी को गिरफ्तार कर लिया (Prisoner fled from Covid center arrested in Jaipur) है. पुलिस से बचने के लिए कैदी काफी दिनों से अपने एक रिश्तेदार के यहां पर छिपा हुआ था. अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:पुलिस से बचने का पैंतरा: फलोदी जेल से भागे 2 कैदी मरीज बन अस्पताल के ICU में हो गए भर्ती, ऐसे आए पकड़ में

ये है माजरा: जानकारी के अनुसार सपोटरा पुलिस ने डाबरा के क्षेत्रपाल धाम मंदिर में चोरी के आरोप में भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर राजेश व एक अन्य को 10 फरवरी गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे. लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के कारण उसे जिला चिकित्सालय की एमसीएच विंग में बनाए कोविड वार्ड में रखा गया. 12 फरवरी को कैदी कोविड वार्ड से फरार हो गया था. कैदी के फरार होने की जानकारी पुलिस को आधी रात में लगी. जिसके बाद से ही पुलिस की टीम में जगह-जगह दबिश देकर कैदी की तलाश में जुटी हुई थी जिसको आज करौली पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details