करौली.जिले में शुक्रवार को तीन स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. जहां कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रत्येक स्तर सूक्ष्मता से परख की जाएगी, ताकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया गाइडलाइन अनुसार सुव्यवस्थित हो सके.
बता दें कि करौली में पूर्व में भी दो स्थानों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन हो चुका है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार से कोविड-19 वैक्सीनेशन के निर्देश मिले है. जिसके तहत उप जिला अस्पताल हिंडौन, सीएचसी कुडगांव और प्राईवेट हॉस्पीटल बागडी को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने बताया कि ड्राई रन में सलेक्ट साईट पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें लाभार्थी रजिस्ट्रेशन, प्रवेश द्वार पर गार्ड की ओर से वैरीफिकेशन, मोबलाईजर की ओर से प्रतिक्षाकक्ष तक पहुंचाया जाना, कोरोना से बचाव और सर्तकता परक संदेशों को प्रतिक्षाकक्ष लाभार्थी तक पहुंचाना, टीकाकर्मी के पास भिजने से पूर्व वैरिफायर की ओर से कोविन एप में ओटीपी की ओर से जांच, सूरक्षित टीकाकरण और प्रतिकूल प्रभाव की जांच के निगरानी कक्ष में 30 मिनट इंतजार सहित एईएफआई रूम की स्थापना और किट से केस प्रबंधन शामिल होगा.