राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः Corona Warriors ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - Flag march in Karauli

करौली में शुक्रवार को पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कस्बे के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कर्मवीरों का भव्य स्वागत किया.

Corona Warriors,  कोरोना वायरस न्यूज
लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

By

Published : Apr 17, 2020, 12:00 PM IST

करौली.जिले के कैलादेवी कस्बे में पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मचारियों ने कस्बे के अंदर डीवाईएसपी राज कंवर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मवीर योद्धाओं का कस्बे के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

Corona Warriors ने निकाला फ्लैग मार्च

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में आमजन की सहायता के लिए कर्मवीर 24 घंटे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सेवाओं मे लगे ऐसे कर्मवीर योद्धाओं का कस्बेवासियों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की. साथ ही गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

पढ़ें-COVID-19: मास्क नहीं तो सामान नहीं, राजस्थान सरकार ने जारी की गाइडलाइन

इस दौरान डीवाईएसपी राज कंवर ने आमजन से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने, लॉक डाउन की पालना करने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details