करौली.जिले के कैलादेवी कस्बे में पुलिस जवान, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मचारियों ने कस्बे के अंदर डीवाईएसपी राज कंवर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मवीर योद्धाओं का कस्बे के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में आमजन की सहायता के लिए कर्मवीर 24 घंटे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. आवश्यक सेवाओं मे लगे ऐसे कर्मवीर योद्धाओं का कस्बेवासियों ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की. साथ ही गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया.