करौली. कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश दुनिया के चिकित्सक कोरोना योद्धा बनकर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि ये योद्धा अपने परिवार और बच्चों से दूर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसा ही एक योद्धा है करौली जिले के सपोटरा का. जो देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहा हैं.
कोरोना वॉरियर बन दिल्ली में दे रहे अपनी सेवा बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत लेखराज मीणा पुत्र मौसरिया लाल मीणा करौली जिले के सपोटरा तहसील का मूल निवासी है. लेखराज दिल्ली सरकार की ड्रग परचेसिंग कमेटी के वर्तमान मेंबर भी हैं.
पढ़ेंःकरौलीः गंगापुर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले की सीमाएं सील
लेखराज ने बताया कि मार्च माह से अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर और वर्तमान में दिल्ली सरकार के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में कोरोना मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज करते समय बहुत ही सावधानी से रहना पड़ता है. लेखराज मीणा बताते हैं कि वे पिछले 25 दिनों से होटल से ही ड्यूटी कर रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चे गांव में रहते है. वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभाने पर गांव के लोग सहित लेखराज मीना के परिजन उन पर गर्व महसूस करते है.